उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित वाटर पूल पार्टी में छोटे छोटे बच्चों ने तपती गर्मी में ठंडे पानी का जमकर लुत्फ उठाया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रामपुर मनिहारान।



बुधवार को क्षेत्र की प्राचीन आधुनिक शिक्षा संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वाटर पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों ने स्कूल परिसर में बने वाटर पूल में तपती गर्मी स्नान कर ठंडे पानी का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू ने कहा कि प्रकृति ने मनुष्य के लिए मौसम के अनुसार प्रत्येक साधन उपलब्ध किये हैं जिन्हें हम उपयोग करते हैं। जैसे कि सर्दी के मौसम में बचाव के लिए अलाव और गर्मी में ठंडे पानी का हम अनेक प्रकार से उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि आग और पानी का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। प्रधानाचार्या, प्रबन्धक इंजीनियर सत्य संयम भुर्यां न व चैयरपर्सन श्वेता सैनी ने भी बच्चों के साथ वाटर पूल का आनन्द लिया। इस दौरान अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।