भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक संपन्न, महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ने निर्णय

Breaking news News बिहार

सहरसा

शहर के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड नं.17 में गुरुवार को भाकपा माले जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक जिला सचिव ललन यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिला कमिटी ने महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और हर बूथ पर बूथ कमिटी व बीएलए-2 का गठन करने एवं 01अगस्त से पार्टी के आह्वान पर “बूथ चलो अभियान” चलाएगी।बैठक में 25सदस्यीय महिषी विधानसभा स्तरीय कमिटी का गठन किया गया. खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम को विधानसभा प्रभारी बनाया गया।जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि पुरे बिहार में डबल इंजन की सरकार के तथाकथित सुशासन के राज में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे घटनाओं की बाढ़ आ गई।राज्य में गुंडाराज कायम हो गया और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग को आगे कर मतदाता के मताधिकार को छिनने की साजिश कर रही है आगामी विस चुनाव-2025 में भाजपा-नितीश जी के सरकार को जनता उखाड़ के फेंक देगी।पार्टी एक सप्ताह तक महिषी विधानसभा में “बूथ चलो अभियान” चलाएगी। और 06अगस्त को सत्तरकटैया प्रखंड स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित करेगी।बैठक में खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, आरवाईए राष्ट्रीय पार्षद कुंदन यादव, नगर सचिव वकील कुमार यादव, निर्माण मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, बमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा, फूलो शर्मा, बुलंती देवी सहित अन्य मौजूद थें।