मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने एसपी के निर्देश पर हत्या व लूट मामले में वांछित प्रतिबंधित संगठन की सदस्य रिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उसकी सत्यता की जांच करते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी
के नेतृत्व में पताही थाना एवं एसटीएफ टीम व एसओजी 8 के संयुक्त छापेमारी में हत्या एवं लूट कांड में वांछित 50 हजार रूपये की इनामी प्रतिबंधित संगठन रिता सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पताही थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है । गिरफ्तारी रिता सिंह पताही थाना क्षेत्र निवासी हैं। जो पकड़ीदयाल थाना कांड सं0-95/13 (हत्या का प्रयास कांड), फेनहारा थाना कांड सं0-61/15 (लूट कांड), फेनहारा थाना कांड सं0-65/15 (रंगदारी कांड), पताही थाना कांड सं0-42/14 (लूट कांड) पताही थाना काड सं0-80/15 (ल्पकारा) एवं पताही थाना कांड सं0-117/13 (हत्या कांड), पताही थाना कांड सं0-49/14 (रंगदारी कांड), मधुबन थाना कांड सं0-285/14 (रंगदारी कांड) में पूर्व से वांछित थी। छापामारी टीम का नेतृत्व पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार कर रहे थे। टीम में
पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार,
दारोगा संजय कुमार, एसटीएफ एवं एसओजी 8 सहित पताही थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।