मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मद्यनिषेध कानून का उलंघन करने वाले मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई की है।
एसपी ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के खिलाफ शराबबंदी कानून के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद साइबर डीएसपी वसीम अख्तर को जांच के लिए निर्देश दिया। डीएसपी वसीम अख्तर ने टाउन थाना पुलिस के साथ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी निवास पर छापेमारी की। छापेमारी में 22 बोतल ब्रांडेड शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई बिहार में मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पुलिस हर समय शराब माफियाओं की
गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। वहीं इधर इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं से साठ-गांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों में दहशत भी है।