वह समाज के सेवा करने के लिए तत्पर रह रहा था l जानकारी के अनुसार करपी पंचायत के पंच पद पर कार्यरत थे कि मंगलवार के सुबह 4 बजे करीब सौच करने के लिए घर से निकले थे कि रास्ते में ही उन्हें सर्प डंक मार दिया और उन्होंने घर में आए और सो गए किसी को यह बात की जानकारी नहीं दिया जब मुंह से गाद गिरना शुरू हो गया तो लोग अनुमान के आधार पर सर्प बीस को इलाज करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी ले गये फिर भी होश में नहीं आए झाड़ फूक करने के लिए कटेशर एवं अन्य जगहों पर ले जाने के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका तो वहीं स्थानीय थाना करपी के थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा सदर अस्पताल अरवल में मृतक शरीर को अंत: परीक्षण कर परीजान को सौंप दिया l जिसे गांव एवं घर वालों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है l