आज कन्हाई लाल साहू कॉलेज के प्रांगण मे कन्हाई लाल साहू जी की जयंती मनाई गयी,

Breaking news News बिहार

जिसकी अध्यक्षता साहू समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र विशाल जी की।और युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन नायक जी ने कहा की कन्हाई बाबू नवादा की आन वान शान रहे है उन्होंने खुद आशिक्षित थे मगर उन्होंने शिक्षा की जोत जलाई, नवादा जिला मे कई स्कूल और कॉलेज का निर्माण करवाया एवं प्रजातंत्र द्वार भी उन्ही के द्वारा बनाया गया ऐसे दानवीर को उनकी जयंती पर शत शत नमन है उनके किये गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वो सदैब के लिए अमर हो गए, इस मोके पर जदयू के ब्यबसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार चुनु जी, मुना जी, प्रदीप जी, अनिल कुमार जी, कॉलेज के सभी कर्मी और सैकड़ो लोग मौजूद रहे।