
रजौली,
79वें स्वतंत्रता दिवस पर रजौली में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर रजौली इंटर विद्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन ने राजकीय झंडोत्तोलन कर एकता का संदेश दिया,वहीं पूरे अनुमंडल में आजादी का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। सरकारी इमारतों,शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों तक में तिरंगा शान से लहराता दिखा।मुख्य समारोह में एसडीएम और एसडीपीओ गुलशन कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और देश की प्रगति,संस्कृति और एकता को दर्शाती झांकियों को सराहा।इस दौरान,अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
जन-जन तक पहुंचा आजादी का पर्व:-
इस वर्ष का सबसे खास पहलू यह रहा कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव सिर्फ बड़े समारोहों तक सीमित नहीं रहा,बल्कि यह आम जनता के बीच भी फैल गया।सरकारी विभागों जैसे प्रखंड कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,अस्पताल और पुलिस थानों में अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, देशभक्ति गीत गाए और तिरंगा फहराया, जिससे नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना और मजबूत हुई।
महादलित टोलों में गूंजा राष्ट्रगान:-
यह बेहद महत्वपूर्ण है कि इस बार स्वतंत्रता का पर्व महादलित टोलों तक भी पहुंचा। इन बस्तियों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पहल ने साबित कर दिया कि आजादी का सम्मान और अधिकार हर भारतीय का है,चाहे वह समाज के किसी भी वर्ग से हो। इस तरह के आयोजनों से समाज में समानता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।
राजनीतिक पार्टियों ने भी मनाया जश्न:-
राजनीतिक दलों ने भी इस राष्ट्रीय पर्व में अपनी भागीदारी दिखाई।भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) समेत अन्य दलों के कार्यालयों पर भी झंडोत्तोलन किया गया। नेताओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को याद किया और भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।कुल मिलाकर, रजौली में इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस एक अभूतपूर्व उत्सव बन गया, जहां हर किसी ने मिलकर देश की आजादी का सम्मान किया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।