![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240515-WA0025-1024x1024.jpg)
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का दिल्ली एम्स में निधन हो जाने की सूचना से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ चुकी है। मौत की खबर सुनते ही भारतीय स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना यादव ने गहरा शोर प्रकट करते हुए कहा कि सुशील मोदी जी कुशल शासक के साथ साथ आम लोग के लिए सुलभ न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले एक राजनेता थे। सभी राजनीतिक दलों एवं संगठनों के साथ-साथ आम लोगो के लिए सुलभ तरीके से मिलने वाले सुशील मोदी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे भारतीय स्वाभिमान के राष्टीय अध्यक्ष मीना यादव ने अपने शोक संवेदना में स्वर्गीय सुशील मोदी के परिजनो को इस संकट की घड़ी में ईश्वर से हिम्मत और साहस देने की प्रार्थना की है।गौरतलब है की कैंसर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण सुशील मोदी का निधन हो गया।