
– दूसरे मुकाबले में साहु जैन हाई स्कूल विजयी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
स्थानीय नेहरू स्टेडियम मोतिहारी के ग्राउंड पर चल रहे स्व.संजय सिंह व स्व.शौकत अली मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेला गया। पहले मुकाबले में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने चंद्रशील डीएवी स्कूल को 103 रन से करारी शिकस्त दिया वही दूसरे मुकाबले में साहु जैन हाई स्कूल ने मदर्स वैली पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हरा दिया।
टूर्नामेंट कमिटी के सचिव मो.आलम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने बल्लेबाज करण के 62 रन व शिवम के 24 रन के बदौलत 175/10(19.3) रन का स्कोर बनाया। चंद्रशील डीएवी स्कूल के गेंदबाज बाबुल व सूरज ने 3-3 विकेट व हिमांशु ने 2 विकेट लिया। जवाब में चंद्रशील डीएवी स्कूल की टीम बल्लेबाज हिमांशु के 16 रन व आरव के 11 रन की छोटी-छोटी पारी व अन्य बल्लेबाजों के नाकामी के कारण सिर्फ 72/8(20) स्कोर तक ही पहुँच सकी।सेंट जार्ज हाई स्कूल के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच अभिनव ने 4 विकेट व अनमोल ने 2 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंत्रा कैरियर संस्थान के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका मो.तैयब व शत्रुधन कुमार ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका शिवम व अशफाक ने निभाया।
वही दूसरे मैंच में साहु जैन हाई स्कूल ने मदर्स वैली पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मदर्स वैली पब्लिक स्कूल ने बल्लेबाज निशांत के 18 रन व रजनीश के 8 रन के बदौलत सिर्फ 60/10(16.4) का स्कोर बनाया।साहु जैन हाई स्कूल के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच साकिब ने 4 विकेट व चंदन ने 3 विकेट लिया।जवाब में साहु जैन हाई स्कूल ने बल्लेबाज हसनैन के 23 रन व अंकुर के 16 रन के बदौलत 61/3(8.4) रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।मदर्स वैली पब्लिक स्कूल के गेंदबाज रजनीश ने 2 विकेट व शुभम ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्राफ्ट मोमोस के मालिक अंशु के द्वारा दिया गया।

मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के मुख्य संरक्षक केबीसी विजेता सुशील कुमार, अध्यक्ष डॉ.अमित, उपाध्यक्ष महफूज अरमान खान, संयुक्त सचिव अयाज अहमद, इब्राहीम लोधी, टूर्नामेंट कन्वेनर अंकुर व सचिन, रेयान सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।