चंपारण की खबर::भू माफियागिरी से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में देवा गुप्ता समेत 15 पर प्राथमिकी

Breaking news News बिहार



– मामले में सहायक निबंधन पदाधिकारी भी आ गए लपेटे में


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। मोतिहारी नगर निगम महापौर के पति राजद नेता देवा गुप्ता पुलिसिया रडार पर आ गए हैं।
पूर्वी चंपारण जिले में क्राइम कंट्रोल एवं अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों को खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ा कदम उठाया है। जिसमें भूमाफिया एवं संगठित अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में देवा गुप्ता समेत पंद्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पीएमएलए एक्ट की धारा 3,4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
वहीं एसपी ने वैसे लोगों पर एक्शन के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी कर दिया है। जिससे जो भी भू माफियागिरी करने वाले और संगठित अपराध संचालन कर रहे लोगों को एसआईटी ढूंढ निकालेगी।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि संगठित अपराधिक कुकृत्य में शामिल देवा गुप्ता के सहयोगी अन्य 15 लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया सहित मिंटू सिंह, सुगंध गुप्ता आदि के नाम शामिल है।
वहीं निबंधन नियमावली के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है।
देवा गुप्ता से संबंधित 8 कम्पनियां जिसकी मदद से जिले में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री,  जबरन वसूली, पैसे के हेर फेर और सरकारी राजस्व की क्षति से सम्बंधित आरोप लगाए गए है।
पूरे मामले में विधि सम्मत कारवाई करते हुए त्वरित अनुसंधान के एएसपी  सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में
में  पकड़ीदयाल एएसपी, सदर 2 एसडीपीओ, अरेराज एसडीपीओ, कई सर्किल इंस्पेक्टर, कई थानों के थानाध्यक्ष और डीआईयू की टीम शामिल है।