मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले में आज रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मुशहर टोली सूरजपुर, पिपराकोठी प्रखंड में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने नन्हें बच्चे को पोलियो खुराक देकर की यह कार्यक्रम 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक सभी प्रखंडो में चलेगा। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपना पुरा योगदान देने को कहा। उन्होने कहा कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों तक यह खुराक पहूंचाया जाना आवश्यक है, ताकि इस राष्ट्रीय अभियान से भारत को पोलियो मुक्त रखा जा सके, किसी भी तरह की कोताही बरतने पर कार्यवायी की जायेगी। सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 05 वर्ष तक के 1 लाख 81 हजार बच्चों को पोलियो से बचाव को दवा पिलाई जाएगी। सीएस ने कहा कि पोलियो जैसे गंभीर रोग से हमारे बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण करना बहुत जरूरी है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामले फिर से बढ़ने की पृष्ठभूमि में प्रतिरक्षा स्तर को ऊंचा रखना आवश्यक है। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के साथ सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ शरतचंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा, युनिसेफ के डाॅ धर्मेन्द्र कुमार और बीडीओ निधि सिन्हा मौजूद थीं।