
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के मॉडल ग्राम पंचायत चकवाली में भूगर्भ जल विभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष चौधरी, सहायक अभियंता नूपुर गुप्ता एवं अपर अभियंता पुष्कर सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जल की महत्ता को समझाया और जल संरक्षण करने के उपाय की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि जल ही जीवन है जल संरक्षित करने की ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान सविता देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान धर्मवीर, शुद्धपाल, इसरान, आरिफ, तालिब, मास्टर बीरबल सिंह,करण सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुशील, ऋषि, अंकुर, जसवीर सिंह, विकास, विश्वास, आदेश, राजकुमार सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
