श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में शार्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट से आरपीएफ जवान की मौत

Breaking news बिहार



मुजफ्फरपुर/ राजन द्विवेदी।
सोमवार को बलसाड- मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने गया आरपीएफ जवान अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के दौरान ले जाने के दौरान मौत हो गई। बता दें कि बलसाड से मुजफ्फरपुर पहुंचीं श्रमिक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी हुई थी। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से बोगी नंबर आठ के टॉयलेट रूम के समीप आग लग गई। जिसकी सूचना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ पुलिसकर्मी विनोद यादव को मिली। सूचना पर आनन फानन में जवान मौके पर पहुंचा। जिसेक बाद ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र का इस्तमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण आरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।वहीं ब्लास्ट के कारण स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल आरपीएफ जवान को ईलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।घटना के बाद जंक्शन पर रेल आईजी मौके पर पहुंच जांच कर रहे है। वही एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
रेल आईजी अमरेश कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। एक जवान आग बुझाने गया था कि अग्निशामक यंत्र ब्लास्ट हो गया। जिससे वह घायल हो गया। इलाज कराने जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है।