साइबर ठगों द्वारा ए टी एम में कार्ड फंसाने का नया कारनामा।

Breaking news News बिहार


कार्ड फंसाने,और मदद करने का भरोसा देकर,ठगी किया 85 हजार 500 रुपए।

पिड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– 22 जुलाई 2025:
नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक स्थित एटीएम बूथ पर साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां ए टी एम से पैसा निकालने के क्रम में कार्ड फंसने पर एक अज्ञात युवक द्वारा सहायता कर्मी बताकर मदद किया, फलस्वरूप एक घ॑टा में ही खाते से 85 हजार 500 रुपए निकाल ली गई।
बताया जाता है कि ब्रजेश कुमार, पिता विजेंद्र प्रसाद सुधाकर, निवासी मोहल्ला देवरिया, थाना नगर, जहानाबाद ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके खाते से ₹85,500 की साइबर ठग ने अवैध निकासी कर ली है।

ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, वे अपनी माता का आधार कार्ड लेकर एटीएम बूथ से ₹20,000 की निकासी करने पहुंचे थे। पैसे निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने खुद को सहायता कर्मी बताकर मदद का प्रस्ताव दिया, लेकिन कुछ देर में वह वहां से गायब हो गया और पीड़ित का मोबाइल फोन भी बंद हो गया।

इसके तुरंत बाद ब्रजेश के बैंक खाता संख्या 11050182148 से चार बार में कुल ₹85,500 की राशि अवैध तरीके से निकाली गई,जो क्रमशः रुपए 10,000, रुपए 10,000, रुपए 10,000, रुपए 20,500,और रुपए
45,000,कुल 85,500 रुपए
ये सभी ट्रांजैक्शन 11:40 बजे से 12:15 बजे के बीच हुए।

पीड़ित का कहना है कि यह एक सुनियोजित साइबर ठगी का मामला है, जिसमें अपराधी ने कार्ड फंसा कर और तकनीकी भ्रम का लाभ उठाकर भारी धनराशि निकाल ली। ब्रजेश कुमार ने पुलिस से मामले की गहन जांच, दोषियों की पहचान और कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने संबंधित बैंक व एटीएम सेवा प्रदाता से ट्रांजैक्शन विवरण और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करवाने की अपील की है।

नगर थाना, जहानाबाद की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं स्थानीय नागरिकों में इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता का माहौल है। लोगों ने एटीएम बूथों पर सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग की है।

पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।