अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह को तबादला होने पर किया गया विदाई समारोह आयोजित।

Breaking news News बिहार



महर्षि विद्या पीठ में निवर्तमान एस डी पी ओ को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र देकर किया विदाई।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में निवर्तमान एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह का विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसडीपीओ का स्थानांतरण सीतामढ़ी जिला में हो जाने के कारण विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने एसडीपीओ को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के डायरेक्टर साकेत रौशन ने एसडीपीओ के बीते समय पर चर्चा करते हुए कहा कि ये सदा विद्यालय आकर यहां के शिक्षकों एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे। इन्हें जिला से जाने के कारण विद्यालय ने एक अच्छे अभिभावक को खो दिया। मौके पर एसडीपीओ अपने सपरिवार उपस्थित होकर विद्यालय के बच्चों के प्रति भी अपना सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि यहां जो मान सम्मान और बच्चों का जो प्यार मिला उसे हम कभी भी भूल नहीं पाएंगे। हम जब भी जहानाबाद आयेंगे बच्चों से मिलने जरूर आएंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार ने भी जो प्यार हमें दिया गया वो भुला नहीं जा सकता। वहीं विद्यालय के प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कही की एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह सर ने हम लोगों को जो मान सम्मान दिए एवं हमेशा सरल एवं विनम्रता का सिख सिखाया। वास्तव में उनके जाने से यह विद्यालय ने अपना एक अभिभावक खो दिया है, जो हमेशा इस स्कूल के प्रति समर्पित रहते थे। इस विदाई समारोह में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, वर्षा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।