
युवती बकरी लेकर लौट रही थी घर, मनचले युवकों ने किया छेड़छाड़।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गांव के ही युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम मेघुबिगहा मठिया में बीते शनिवार को दोपहर करीब एक बजे बधार से एक युवती बकरी लेकर अपने घर लौट रही थी, कि अचानक दो युवकों ने युवती को पकड़ कर मारपीट करते हुए एक घर में घुसाने का प्रयास किया, परंतु युवती ने किसी तरह युवकों के चंगुल से निकल भागी। परंतु युवकों ने पुनः पकड़ लिया और एक घर में ले गया, जहां वहां कुछ और युवक पहले से मौजूद थे, तथा युवकों ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार तथा कपड़ा फाड़ गलत काम करने का प्रयास किया। लेकिन युवती हिम्मत नहीं हारी, और जोर जोर से शोर मचाई,शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो युवकों ने युवती को छोड़ भाग निकला।
युवती ने घर आकर परिजनों से आप बिति सुनाई, तों परिजनों ने परसबिगहा थाना आकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
वही पिड़ित युवती ने थाना आकर आप बिति सुनाई, तथा युवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
वही थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पिड़ित युवती के लिखित आवेदन के आलोक में आरोपी युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों को गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।