
झारखंड से पीकप भान से अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था पटना।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार में शराब बंदी के वावजूद भी शराब कारोबारी अवैध रूप से शराब बेचने से वाज नहीं आ रहा है।आए दिन वाहन चेकिंग अभियान के तहत् कही न कही शराब बरामद होने की बात सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में आज पटना गया एन एच 22 पर उमता थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक पिकअप वैन से ले जाया जा रहा अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफल रहा। वही पिकअप वैन सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से पिकअप वैन से वीयर की बड़ी खेप गया होते हुए पटना जा रही है। सुचना प्राप्त होते ही एक टीम गठित कर ग्राम ओवा के पास एन एच 22 पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।इसी दौरान एक पिकअप वैन आता दिखाई पड़ा, जिसे रुकवा कर जांच किया गया, तो गाड़ी में वीयर की कार्टून से भरा हुआ पाया, जिसे तत्काल जप्त करते हुए गाड़ी चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक एवं सह चालक हनुमान कुमार एवं प्रकाश कुमार दोनों राजस्थान के निवासी बताया गया है। उन्होंने बताया कि कार्टून को गिनती एवं मिलान करने पर कुल 2016 लीटर बीयर एवं पिकअप वैन को जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों शराब कारोबारी यानी चालक एवं सह चालक से पुछताछ किया जा रहा है। वही विधि सम्मत कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।
