रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कोतवाली पुलिस ने शनिवार को प्रेस नोट जारी जानकारी दी कि एसएसपी रोहित सिंह सजवान के निर्देश अनुसार जनपद में वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में एसआई सुभाष चंद्र ने कांस्टेबल दिनेश कुमार को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी मुस्तकीम पुत्र बशीरा निवासी गांव हलगोया थाना रामपुर मनिहारान को उसके मसकन से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के माननीय न्यायालय से वारंट जारी हुए थे।पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।