सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी सिटी के समक्ष 25 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पहुंच कर फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस मौके पर उनके सामने 25 फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। एसपी सिटी ने बाकी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह रुचि गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार, तहसील दार राधेश्याम शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सोनिका चौहान, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी वैशाली सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।