मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पूर्वी चंपारण जिले में अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा कानून का पालन कराने के लिए मोतिहारी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है। शहर से लेकर गाँव तक के क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर स्थानीय एसडीपीओ के साथ भारी पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाया गया। देर रात्रि विशेष अभियान का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात खुद सड़क पर उतरे। और जिले के कई थाना क्षेत्र में चल रहे अभियान का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की तलाशी ली गई व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चक्र ऐप के माध्यम से पहचान कर उनकी कुंडली खंगाली गई।
बता दे कि पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने और सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इसके तहत जिले भर के थाना क्षेत्र में पुलिस सड़क पर उतरकर अपराधी एवं हुड़दंगियों की खोज खबर लेने लगी। मोतीहारी पुलिस के द्वारा चल रहे इस स्पेशल ड्राइव का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक खुद सड़क पर उतरे व थाना क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कई वाहनों की तलाशी ली और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा। वहीं जांच के दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने एक जिला पार्षद सदस्य का जो बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे उनका भी ऑन द स्पॉट चालान काटा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा के समीप स्कॉर्पियो पर लगे लाइट एवं हूटर को खुलवाया गया और फाइन किया गया है।
चक्र ऐप में जेल से छूटे अपराधियों का विस्तृत डेटाबेस
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने अपराधियों एवं हुरदंगियों पर शिकंजा कसने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान चक्र ऐप के माध्यम से की गई। बता दे की चक्र ऐप में जेल से छूट सभी अपराधियों का विस्तृत डेटाबेस है जिसके माध्यम से सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सड़क पर घूम रहे संदिग्धों की पहचान चक्र ऐप के माध्यम से की जा रही है।
– जिले में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने एवं सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है यह विशेष अभियान जिले भर के थाना क्षेत्र में पुलिस सड़क पर उतरकर चल रही है।इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा जा रहा है। इसके साथ ही सड़क पर घूम रहे संदिग्धों की पहचान चक्र ऐप के माध्यम से की जा रही है। चक्र ऐप के द्वारा न केवल वाहनों की जांच की जा रही है बल्कि चालक और उसे पर सवार अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। यदि कोई अपराधी सड़क पर घूमते पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।