आरोपी हुआ फरार, परिजनों में मची चित्कार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां जमीनी बिवाद को लेकर एक को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के वाणावर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना में बीते शनिवार को देर शाम में जमीनी बिवाद को लेकर एक आदमी को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाणावर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना निवासी विजय यादव के पुत्र लोकनाथ यादव को पूर्व से चली आ रही जमीनी बिवाद को लेकर हत्या कर, अपराधी फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर वाणावर थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन जुट , तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु सम्भावित ठिकानों पर छापामारी जारी कर दी है।
वही मृतक के पिता विजय यादव ने बताया कि गांव के ही जितेंद्र यादव जो रिटायर सिपाही है,उसी ने मेरे बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी, तथा फरार है। वही उन्होंने बताया कि पूर्व से ही जमीन को लेकर बिवाद चल रहा था, पूर्व में भी कई बार झगड़ा हो चुका था। बीते शाम भी तु तु मैं मैं होते होते बिवाद बढ़ गया,और जितेन्द्र यादव ने अपने छत पर चढ़ गोली मार ,मेरे बेटे को हत्या कर फरार हो गया।
वही घर में कोहराम मच गया, सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।