
जिला पदाधिकारी ने परिक्षा के॑द्रो पर किया निरीक्षण।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा 2025 का सफल एवं व्यवस्थित आयोजन कदाचार एवं शा॑तीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की गई, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्व से ही जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई थीं।

परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के साथ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों – मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय, पी.पी.एम. विद्यालय, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित पाई गई।
परीक्षार्थियों की उपस्थिति का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
कुल परीक्षार्थी: 8392
उपस्थित परीक्षार्थी: 2281
अनुपस्थित परीक्षार्थी: 6111
निष्कासित परीक्षार्थी: शून्य
परीक्षा के निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएँ की गई थीं। अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार को नोडल पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती दल, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा केंद्र प्रेक्षक की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।
