बाराती में नाच देखने गया युवक को लगी गोली, इलाज के क्रम में हुई मौत।

Breaking news News क्राइम बिहार


खुशी का माहौल में मची चित्कार, अफरातफरी का माहौल हुआ उत्पन्न।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बराती में आई बार बालाओं का हो रही नाच के दौरान, किया गया हर्ष फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने से कोहराम मच गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में ही एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम कोरमा निवासी राजेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धीरा
बिगहा से घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमा निवासी विजय बि॑द की पुत्री की शादी में बारात आई थी। बाराती में बार बालाओं का नाच हो रहा था।नाच देखने गांव के लोग जुटे हुए थे।इसी क्रम में एक युवक स्टेज पर चढ़कर हर्ष फायरिंग सुरु कर दिया। फलस्वरूप हर्ष फायरिंग में गोली रौशन कुमार एवं एक बच्ची प्रिती कुमारी को लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गया, तथा खुशी मातम में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार इलाज के क्रम रौशन कुमार की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया।युवक इंटर का छात्र बताया गया है।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 स॑जीव कुमार एवं थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद मौके पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली।
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 संजीव कुमार ने बताया कि बारात में हर्ष फायरिंग के क्रम दोनों को गोली लगी थी, मामला को गम्भीरता से लेते हुए कारवाई प्रारंभ कर दी गई है। वही उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाला को पहचान कर लिया गया है।