चंपारण की खबर::पत्रकार कफिल इकबाल अब नहीं रहे, लंबी बीमारी के कारण इलाज के दौरान दम तोड़ा

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिले के चर्चित पत्रकार शहर के चंचल बाबा रोड लक्ष्मण चौक निवासी कफिल एकबाल अब नहीं रहे। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद आज पटना एक निजी नर्सिंग में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके निधन से जिले के बुद्धिजीवियों और पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पत्रकार कफिल एकबाल मासिक पत्रिका तापमान एवं पटना से प्रकाशित रोजनामा ईडोगल्फ हिंदी दैनिक के ब्यूरो थे और अपनी पत्रकारिता के क्षेत्र में इमानदार और रसूखदार पत्रकार की ख्याति प्राप्त की थी। मृत्यु पटना इलाज के दौरान हो गई। उनकी तीन शादियां हुई थी और गृहस्थ दुःखद रहा। शादिया होती गई और पत्नियों को नौकरी मिलती गई और पत्नियां उन्हे छोड़ती गई। हाल ही में एक वर्ष पहले इनकी तीसरी शादी हुई वह पढी नही थी। इस बार उन्होंने निर्णय लिया था कि उसे आगे नही पढ़ाएंगे ताकि नौकरी नहीं कर सके। तीसरी बीबी से करीब 15 दिन पहले एक बच्चा भी हुआ है । पहले की दोनो पत्नियों से भी इन्हें बच्चे है। इनका एक भाई विदेश सउदी में नौकरी करता है। तो दूसरा एक डॉक्टर है। सउदी से इनका भाई इनका कुल खर्च भेजता था ।लेकिन परिवार बिखर गया था। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र झा, संजय कौशिक, राजन द्विवेदी, सच्चितानंद सत्यार्थी, विनोद कुमार सिंह, मृत्युंजय भारतद्वाज, संजय पांडे, शिवकुमार यति , अरुण तिवारी, संजय सिंह, संजय परिहार, विनय सिंह, सत्येन्द्र झा, प्रसाद रत्नेश्वर, शैलेंद्र कुमार सिंहा, अशोक वर्मा ,सागर सूरज ,सत्य प्रकाश मनोरंजन ,अंजनी अशेष , सुधांशु पांडेय, अनिल मिश्रा सहित अन्य कई पत्रकार शामिल हैं l