
रजौली
प्रखंड कार्यालय में बुनियाद केंद्र के समाने पुराने आवासीय परिसर में मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे एक सांप घुस गया,जिसे बुनियाद केंद्र एवं कौशल विकास केंद्र के कर्मियों ने देख लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर में घुसने वाला सांप,गेहूंमन अथवा धामिन बताया गया,जिसकी लंबाई लगभग 6 फीट थी।आवासीय परिसर में सो रही दो बुजुर्ग महिला के बचाव को लेकर कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आवाज देकर बाहर निकाला गया।घर से निकली बुजुर्ग महिलाओं 80 वर्षीय फूल कुमारी एवं 60 वर्षीय कुंती देवी ने बताई कि उनका बेटा अरविंद कुमार प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर में आईटी पद कार्यरत है,जो अभी इलाज करवाने पटना गया हुआ है।आसपास के लोगों द्वारा सांप के घर में प्रवेश करने की बात बताई गई है।सांप के घर में घुसने की बात वन विभाग के कर्मियों को बताई गई,किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।तत्पश्चात इसकी शिकायत डीएफओ नवादा कृष्ण कुमार श्रेष्ठ से की गई।डीएफओ के निर्देश पर वनपाल आदर्श कुमार,वनरक्षी सुनील कुमार,प्रह्लाद कुमार व रवि कुमार एवं अमीन खूबलाल यादव टॉर्च आदि लेकर सांप के रेस्क्यू के लिए पहुंचे,किंतु अधिक देरी होने पर सांप नाली के रास्ते घर से बाहर निकल गया था।वहीं सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजीव झा,नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश,एमओ राजेश कुमार गुप्ता व नगर स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार भी आवासीय परिसर पहुंचे एवं सघनता से मुआयना किया।वन विभाग द्वारा आवासीय परिसर में सर्च ऑपरेशन के बाद सांप को भगाने वाला केमिकल आदि का छिड़काव किया गया।