मारपीट मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल

Breaking news News बिहार

रजौली

थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी मोहल्ला में शराब पार्टी के दौरान एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ड्योढ़ी मोहल्ला निवासी बिंदा पासवान की पत्नी किरण देवी ने लिखित आवेदन देकर बताई कि उसके बेटे राहुल कुमार को उसके दोस्तों में रहे सचिन कुमार,रजनीश कुमार व विकास कुमार ने शराब पार्टी के बहाने से उसे बुलाया और पार्टी के बाद शराब के बोतल को फोड़कर राहुल के सिर में कई बार वार करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।घायल युवक का इलाज पटना के रॉयल सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी टकुआटांड़ निवासी सुनील कुमार के पुत्र रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद में मारपीट को लेकर भगवानपुर गांव निवासी विजय यादव के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए,नामजद आरोपी भगवानपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र बिजेंद्र प्रसाद उर्फ बाजो को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार दोनों लोगों से जरूरी पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।