जहानाबाद पर्यवेक्षण गृह एवं नन्हे कदम दतकग्रहण स॑स्थान का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद – जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों ने पर्यवेक्षण गृह एवं ‘‘नन्हे कदम’’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, जहानाबाद का निरीक्षण किया ।
निरीक्षणोपरांत पर्यवेक्षण गृह एवं ‘‘नन्हे कदम’’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, जहानाबाद के साफ-सफाई इत्यादि से जिला पदाधिकारी तथा जिला निरीक्षण समिति के सदस्यगण संतुष्ट पाये। साथ हीं दिनांक- 14.11.2024 से 20.11.2024 तक बाल संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वैसे बच्चे जो शिक्षा, खेल-कूद, गायन, लेखन, चित्रकला आदि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं वैसे 02 (दो) बच्चों को राज्य स्तर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग, बिहार, पटना के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मैडल दिए गए हैं जिनका वितरण जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया है एवं गृह के स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए गए बच्चों को भी जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।