79 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु समाहरणालय सभागार में की गई बैठक। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक कर दिया गया आवश्यक निर्देश।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण तथा गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके उपरांत मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जाएगा, जहां पूर्वाह्न 09:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

ध्वजारोहण उपरांत वरीय पदाधिकारीगण द्वारा महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया जाएगा। इस हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को समुचित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान एवं नगर क्षेत्र के सभी स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। वहीं, जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को विशिष्ट अतिथियों एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) को आकर्षक परेड आयोजन तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को राष्ट्रगान प्रस्तुति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से दायित्व सौंपा गया।
वही उन्होंने बताई कि
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा,सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।