
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में हाल के दिनों में लगातार हो रही वर्षा के कारण जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस पर त्वरित निगरानी एवं प्रभावी निस्तारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर – 06114-223013 को सक्रिय किया गया है।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने जानकारी देते हुए बताई कि यह हेल्पलाइन 24×7 (चौबीसों घंटे, सप्ताह के सातों दिन) संचालित रहेगा, जहां नागरिक जलजमाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
वही उन्होंने बताई कि
जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद, नगर पंचायतों एवं संबंधित तकनीकी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी जलभरावग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक संसाधनों की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय भ्रमण एवं निगरानी के माध्यम से स्थिति पर सतत निगाह बनाए रखें।
उन्होंने नागरिकों से अपील है कि जलजमाव से जुड़ी किसी भी स्थिति में तत्काल नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर – 06114-223013 पर संपर्क कर जानकारी उपलब्ध कराएं।