
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन सेल डाक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर डाक्टर ओमकार सिंह एवं कम्पनी की ओर से निदेशक राजकुमार पुंडीर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच हुए समझौते का उद्देश्य किसानों को कृषि की नई जानकारी, वैज्ञानिक खेती की तकनीकीयां,बीमारियों व कीटों से फसलों की सुरक्षा,नवीनतम कृषि इनपुट के उपयोग, कृषि उपज के विपणन के बारे में किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को सस्ते इनपुट एवं सेवाएं प्राप्त होंगी इसके अलावा समझौते के तहत महाविद्यालय कम्पनी को तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा और कम्पनी इस तकनीकी ज्ञान का प्रयोग किसानों के हित के लिए करेगी और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप भी प्रदान करेगी। महाविद्यालय व कम्पनी के बीच हुआ यह समझौता समाज सेवा में सहयोग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान डॉ राजबीर सिंह, डॉ आलोक पांडे सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।