चंपारण की खबर::सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की पड़ रही ठंड, नगर निगम ने 19 स्थलों पर की अलाव की व्यवस्था

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।


जिले में सर्द हवाओं के बीच तीन – चार दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है। हालांकि आज दिन में थोड़ी धूप तो निकली पर ठंड से कुछ खास कमी नहीं मिली। वहीं शाम ढलते ही ठंड में बेहिसाब बढ़ोतरी हो जा रही है। इस कड़ाके की ठंड के का कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं ठंड से लोगों को बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन आज संवेदनशील दिखा। जहां आज शाम ढलते ही शहर के 19 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कर लोगों को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि मोती
नगर निगम ने ठंढ के असर को देखते हुए शहर के विभिन्न कुल 19 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। जिसमें कचहरी चौक, बलुआ गोलंबर, छतौनी थाना, रघुनाथपुर थाना रघुनाथपुर बस स्टैंड, स्टेशन एक नंबर तथा दो नंबर गेट, जॉन पुल, ज्ञान बाबू चौक, मीना बाजार, बस स्टैंड रैन बसेरा, हॉस्पिटल रैन बसेरा सहित अन्य स्थल प्रमुख है।