जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को वोट देने की किया अपील।

Breaking news News बिहार


सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर नीतीश कुमार रची इतिहास।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद– जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जहानाबाद लोकसभा के घोषी नगर पंचायत के ग्राम बैरामसराय में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को जिताने की लोगों से किया अपील।
श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य में जीविका दीदी को नीतीश कुमार ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई, जिससे महिलाएं सफलता की नई कहानी लिख रही है। वही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने हर एक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर कर शिक्षा जगत तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किया जिसके चलते बिहार के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह का दिक्कत नहीं हो इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है।प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की राजद ने कभी भी महिलाओं को उचित सम्मान नही दिया जबकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी महिलाओं को पुलिस में 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की।माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में पुरुष और महिलाओं के बीच जो समानता है लाया है, वो लालू प्रसाद को बर्दास्त नही हो रहा है।माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में एससी एसटी वर्गो को पंचायती राज व्यवस्था में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण दिया ।अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण हेतु बजट वर्ष 2022में बढ़कर 1729करोड़ हो गया।जीविका के तहत दस लाख से अधिक स्वय सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। एससी एसटी के छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवं आवश्यकता हेतु एक हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है।राज्य के सभी 40 पुलिस जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष थानों की स्थापना की गई है।सतत जीविकोपर्जन योजना के तहत 60 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है।जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा एक जून को वोट देकर एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी को तीर छाप बटन दबाकर नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने काम करे एवं विकास के रफ्तार को गति देने के कृपा करे।इस जनसंवाद कार्यक्रम में रणविजय कुमार,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मू,दिलीप कुशवाहा,निरंजन कुमार अंबेडकर,योगेंद्र प्रसाद,अनिल कुशवाहा,रिशव रंजन,गुड्डू कुशवाहा,संजय कुशवाहा,चंदन कुशवाहा,अभय कुशवाहा,अजीत कुमार,रंजीत कुशवाहा,बलराम कुमार सहित दर्जनों नेता उपस्थित रहे।