चंपारण की खबर::लगातार करते रहे बांध का निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र की देवापुर पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमति नदी में संभावित बाढ़ को लेकर पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, अंचलाधिकारी नाजनी अकरम व प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत ने गुरुवार को नदी के तीन किलोमीटर नवनिर्मित तटबंध व पुराने तटबंध का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने बागमति परियोजना के जेई को नवनिर्मित तटबंध आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बने रैनकट का 24 घंटा के अंदर मरम्मत करने का निर्देश दिया । साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर समुचित मात्रा में बालू भरे बोरा का स्टॉक करने का निर्देश दिया । सीओ और बीडीओ को उक्त नंदी पर बाढ़ के समय लोगों को आवागमन करने के लिए नाव का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों पदाधिकारी को दस नाव उपलब्ध कराने को कहा। वही दूसरी तरफ देवापुर में बने बाढ़ आश्रय भवन का निरीक्षण किया और बीडीओ, सीओ व वर्तमान मुखिया को बाढ़ आश्रय भवन में बिजली , पानी एवं मरम्मत कार्य अबिलम्ब कराने का निर्देश दिया । साथ ही सीओ को संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारी समय से करने का निर्देश दिया ।इस संबंध पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है अगर बाढ़ आती भी है तो यहाँ स्थित बाढ़ आश्रय स्थल में आश्रय ले सकते है आज नवनिर्मित बाँध का निरीक्षण किया गया जिसमे कुछ रेन कट पाय गए है जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर बागमती से बात कर ली गई है उसे जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।वही जो बाढ़ आश्रय स्थल में कुछ त्रुटि है जैसे टैब,फर्श,चापाकल, बिजली,बल्ब इसके लिए मुखिया जी को निर्देशित कर दिया गया है इसके अलावा हमलोगों ने बाढ़ आने पर बचाव के लिए पॉलीथिन सुइट्स,निजी नाव वाले को चिन्हित कर एकरारनामा,एक और बाढ़ आश्रय स्थल,सीएचसी में पर्याप्त दवा,मेडिकल टीम,चुना,ब्लीचिंग पाउडर ताकि बाढ़ का पानी उत्तर जाय तो किसी प्रकार की गंदगी न रहे,साथ ही बाँध में जहां भी कुछ त्रुटि है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।