एसएसबी की दो बड़ी कार्रवाई: नेपाल तस्करी की चीनी व शराब जब्त कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी

Breaking news News बिहार

अररिया ।

एस एस बी की 52वीं वाहिनी, अररिया ने नेपाल तस्करी के दो मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी की विशेष नाका पार्टियों ने 14 बोरी अवैध चीनी और 78.9 लीटर नेपाली शराब जब्त की।

लैलोखर बीओपी की कार्रवाई – चीनी तस्करी नाकाम

सुबह लगभग 6:20 बजे लैलोखर सीमा चौकी के पास सीमा स्तम्भ संख्या 170/1 के निकट एक मोटरसाइकिल और दो साइकिल सवारों को रोका गया। साइकिल सवार नेपाल भागने में सफल रहे, परंतु जवानों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान करन कुमार मुखिया (24), निवासी जहादा, मोरंग (नेपाल) के रूप में हुई। तलाशी में 14 बोरी (700 किग्रा) चीनी बरामद की गई, जिसे नेपाल तस्करी की कोशिश की जा रही थी। जब्त सामग्री कस्टम विभाग, अररिया को सौंप दी गई।

कार्रवाई में शामिल: सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव, उप निरीक्षक रामानंद चौहान, मु०आ० दिलीप कुमार, आ० मरुराम सैनी सहित अन्य।

कुआरी बीओपी की कार्रवाई – नेपाली शराब जब्त

रात्रि करीब 12:40 बजे कुआरी सीमा चौकी के पास (सीमा स्तम्भ 167/PP53 से 120 मीटर अंदर) संदिग्ध गतिविधि के दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भाग गया। तलाशी में 263 बोतल (78.9 लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई, जिसे आबकारी विभाग, अररिया को सौंपा गया।

कार्रवाई में शामिल: प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार, आरक्षी अमित कुमार, सुनील कुमार, प्रियेश कुमार, दिवम शर्मा, त्रिदीप बरुवाह व राजेश गुज्जर।

सशस्त्र सीमा बल की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि सीमावर्ती इलाकों में तस्करी रोकने के लिए सघन निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है।