युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित: सुशील कुमार यादव

Breaking news News बिहार

सहरसा

मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता रथ यात्रा का दूसरा चरण में मंगलवार को आखिरी दिन युवा समाजसेवी सह सचिव मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू ने बताया कि खगड़िया से रथ यात्रा की शुरुआत करते हुए आहो गोविंदपुर हीरा टोल बेगूसराय जीरो माइल सादपुर राहुआ जानीपुर ढाला पोखरिया फुलवरिया बड़ी बलिया सदानंदपुर बरियारपुर तुलसी टोला पहाड़पुर लालदियारा लखमीनिया पंचबीर समस्तीपुर फुलमलिक साहेबपुरकमल विधानसभा कुरहा खरहट मल्हीपुर शालिग्राम मैं अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहां की आज के युवा सरकार के व्यवस्था के कारण नशा के शिकार हो रहे हैं बेरोजगार हो रहे हैं इन सभी गलत रास्ते से युवा को दूर करने के लिए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि आप प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी करिए समाज को नशा मुक्त बनाने मैं हम आपके साथ पग पग पर हैं मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को खेल से जोड़ना नशा से दूर करना और विभिन्न पुलिस की तैयारी कर रहे युवा धावक को युवाओं को समर्पित है या बताते हुए सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया कि विजेताओं को लाखों रुपया का इनाम दिया जाएगा।

आज बेगूसराय और खगड़िया के धावक युवाओं को जागृत किया।जिसमें दौरने वाले धावक का उत्साह देखने लायक था। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता बेगूसराय में 10 अगस्त से शुरू होकर खगड़िया मधेपुरा और सहरसा जिला में होंगे एवं चारों जिलों के विजेताओं का फाइनल बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।कार्यक्रम सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम, बबलू यादव, रमेश तांती, अमित यादव,रश्मि हेंब्रम,प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार,रोशन यादव,आकाश मिश्रा,दिनेश पंडित,मंगल पासवान, देवशरण यादव आदि का योगदान महत्वपूर्ण है।