रोसड़ा में दो घंटे की बारिश ने खोली नगर परिषद के दावों की पोल, जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

Breaking news News बिहार

रोसड़ा/समस्तीपुर

रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में महज दो घंटे की बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश शुरू होते ही शहर के अंबेडकर चौक, ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड समेत कई प्रमुख सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण बाजार की रफ्तार थम गई और कई दुकानों में भी पानी घुसने की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, विभिन्न वार्डों के मोहल्लों में भी जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई, जिससे निवासियों को घर से निकलना तक दूभर हो गया।

गौरतलब है कि बरसात पूर्व नगर परिषद ने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई और समुचित जलनिकासी व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर नजर आई। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाया कि हर साल की तरह इस बार भी केवल कागजों पर तैयारी दिखाई गई, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़क पर जल जमाव के कारण बूढ़े बुजुर्ग को बाजार निकलने में परेशानी हो रही वहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद तत्काल प्रभाव से जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी से बचा जा सके।