
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को एस आई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो की टीम ने महिलाओं से वार्ता कर कानून व्यवस्था के बारे में समझाते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इसके अलावा एंटी रोमियो टीम ने कस्बे के रेलवे स्टेशन व मैन बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं के बीच पहुंचकर ड्रोन जैसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। एस. आई. देवेंद्र सिंह ने बताया की पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ड्रोन संबंधित चोरों के भय की अफवाएं चल रही, फिर सरिया वाले की तो कभी कच्छे वालों की अफवाहें क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रही है। हमें इनसे बचना चाहिए।

अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों की गोपनीयता रखी जायेगी। बताया की इसके अलावा अगर किसी को कुछ भी संदिग्ध लगे इसकी सूचना प्रशासन को दें। पुलिस ने गांव गांव में जगह जगह दीवारों पर एसएसपी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी का नंबर लिखवाया गया है। जिससे लोगों को सूचना देने में परेशानी न हो आज.आई. देवेंद्र सिंह ने कहा कोई भी क्षेत्र का निवासी कानून अपने हाथ में ना ले, अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो तत्काल समय से थाने में इसकी सूचना दे। जिससे पुलिस ठोस कार्यवाही कर सके।