सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानदिगम्बर जैन समाज के चल रहे छ दिवसीय वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः जैन बाग में श्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा की गई।

Breaking news उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को प्रातः जैन बाग के जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर श्री संभवनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद पंजाब फिरोजपुर से आए सप्तम प्रतिमाधारी ब्र डॉ संजय भैया और चांदपुर मध्य प्रदेश से भजन सम्राट आस्तिक जैन के दिशा निर्देशन में श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया। शाम के समय शास्त्र सभा, आरती की गई। इसके बाद संकल्प शिक्षा निकेतन के एक सामाजिक नाटिका आहुति का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए संजय भईया ने कहा है कि ऐसे आयोजनों से धर्म की प्रभावना बढ़ती है। ऐसे मौके कभी कभी आते हैं जिनमे हमे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने पर विशुद्धि बढ़ती है। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, भूपेंद्र जैन,आर्जव जैन, आयुष जैन, संचित जैन, पंकज जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।