जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -1 अगस्त 1986 को ,जहानाबाद जिला, गया जिले से अलग होकर अस्तित्व में आया।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने समाहरणालय में बैठक कर इस अति महत्वपूर्ण तिथि को सभी जिलावासियों के साथ हर्षो उल्लास के लिए बिचार विमर्श करते हुए सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभार फेरी , योजनाओं का प्रदर्शन एवं संध्या के समय नगर भवन ,जहानाबाद में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।इस बार नई पहल करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर भी स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ,सभी महत्वपूर्ण विभागों के योजनाओं की स्टाल के माध्यम से प्रदर्शनी तथा यदि कोई अहर्ता अनुरूप लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आयोजन स्थल पर उसकी व्यवस्था के लिए शिविर के स्थापना का भी निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियो को दिया ।
स्वास्थ्य विभाग को भव्य योजना के तहत तथा आयुष्मान कार्ड के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में उत्तम भूमिका निभाने वाली आशा एवं एएनएम को पुरस्कृत करने का अनुशंसा जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत करने के विचार से जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला कृषि पदाधिकारी तथा जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार करने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया ।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में सरकारी कर्मी एवं अधिकारी ही नहीं होंगे ,बल्कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले ,दुर्घटना के दौरान लोगों की मदद करने वाले तथा विभिन्न स्तरों पर वॉलिंटियर्स के तौर पर सेवाएं देने वाले आमजन भी इसका हिस्सा होंगे। शैक्षणिक क्षेत्र में जिला का नाम रौशन करने वाले बच्चे भी सम्मानित किए जाएंगे।
पूर्व के भांति इस बार भी जिला प्रशासन प्रखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं में लाभ के पात्र लाभार्थियों को भी आयोजन के दौरान लाभ हस्तगत कराएगा।
जिला नजारत उपसमाहर्ता ,धनंजय त्रिपाठी को प्रखंड स्तरों पर प्रदर्शनी के लिए तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी नगर भवन में कार्यक्रम स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने का निर्देश भी दिया गया तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारी ससमय पूरी कर लेंगे तथा आम जनों तक कार्यक्रम की सूचना हो इसके लिए सभी प्रयास करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, नजारत उप समाहर्ता ,भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।