जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में खेला गया टूर्नामेंट काअ॑तिम लीग मैच रहा रोमांटिक।

Breaking news News बिहार


साई स्पोर्ट् स क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित खेला गया मैच अर्बन किक 11 एवं रामा स्टील 11 के रहा बीच।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम में साईं स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी* के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के अन्तिम लीग मैच अर्बन किक 11* बनाम *रामा स्टील 11* के बीच सम्पन्न हुआ। मैच मे अर्बन किक 11 की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
अर्बन किक11 टीम कि ओर से सैयद रोमान ने 34 बाॅल मे सर्वाधिक 78 रनों की शानदार पारी खेली अर्बन किक 11 टीम के 126 रनों के जबाब मे रामा स्टील 11 की टीम की शुरूआत अच्छी रही इन्होंने आठवें ओवर मे 76 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ मे लाया लेकिन अन्तिम के 2 ओवर मे 29 रन नहीं बना सकी और 20 रनों से अर्बन किक टीम से हार गयी ।
टीम को जीत दिलाने मे अहम योगदान सैयद कश्फी का रहा इन्होंने 11वें ओवर मे मात्र 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इनकी धारदार गेंदबाजी की वजह से अर्बन किक11 की टीम 20 रनों से विजय हो पाई।
रामा स्टील कि पूरी टीम 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।


साईं स्पोर्टस एकेडमी के सम्मानित सदस्य स्टेट पैनल अम्पायर आलोक कुमार (गोलू) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के थानाप्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा हमेशा खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रोत्साहित करते रहते है।
मैच के दौरान सेकेन्ड वाइफ रेस्टोरेंट के छोटी जी & सहजाद खान , बजाज फिनसर्व जहानाबाद के-अजय कुमार, रिषी फार्मा (सट्टी मोङ)-रिषी गोस्वामी(डूल्लू जी), संगम ईंट उद्योग के मालिक-रितेश रंजन, रियल मी स्टोर के गूड्डन बाबा, अर्बन किक मेंस वियर के-कमर रिज्वी, रामा स्टील & जिन्दल पैंथर के-निशांत कुमार, आराधना नर्सिंग हाॅस्पीटल के-डा विमल यादव, मां कौलेश्वरी विद्यापथ के रमन सर, संकल्प हाॅस्पीटल कनौदी के-डा मिथिलेश कुमार, मोबाईल मार्ट के मो आमिर, रिवर सिटी माॅल के-यावर हाशमी, राॅक द जीम के मो कासिफ, आर स्क्वायर 10+2 कोचिंग के रमन सर, चौको चेरी के निरन्जन कुमार, किरण क्रिकेट एकेडमी के सन्तोष कुमार, बाॅम्बे रेडीमेड के-मो आरिफ, इन्डिया प्लाई, मोबाईल अड्डा के-मो कैफ,एथलीट सेक्रेटरी-अजित कुमार, गौरव कुमार(छोटू), तथा जहानाबाद हलचल चैनल के प्रो- मो फहीम हुसैनको साईं क्रिकेट एकेडमी के प्रो-राजू यादवसभी को धन्यवाद दिया ।