सरकारी विद्यालयों को दिया जा रहा टैबलेट,डिजिटल हो रहा विद्यालय

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय का डाटा ऑनलाइन अधतन रहेगा।इसके साथ ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को विभागीय निर्देशों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी।इसके लिए विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है।रजौली प्रखंड में विभाग द्वारा 316 टैबलेट उपलब्ध कराया गया है।प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 17 संकुलों में अबतक 8 संकुलों के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बीआरसी कार्यालय बुलाकर टैबलेट दिया जा चुका है।वहीं शेष 9 संकुलों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुलाकर उन्हें टैबलेट दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 158 प्राथमिक,मध्य एवं उच्च विद्यालय हैं।विभागीय निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है।वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बीइओ ने टैबलेट का उपयोग विभागीय गाइडलाइन के अनुसार सुझाव दिया।विभाग द्वारा किसी भी तरह के दिशा निर्देश जारी होने पर टैबलेट के माध्यम से शिक्षक उसे देख सकेंगे तथा विभागीय निर्देशों का अनुपालन करेंगे। इसके साथ ही से विद्यालय सेज्ञ जुड़े अधतन जानकारी भी टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा।इस मौके पर मनीष कुमार समेत बीआरसी से जुड़े कर्मी व शिक्षकगण उपस्थित थे।

टैबलेट की व्यवस्था से बढ़ेगी बच्चो की उपस्थिति :-

सरकारी विद्यालयों में 1 अगस्त से बच्चों की उपस्थिति भी ऑनलाइन की जाएगी।ऑफलाइन उपस्थिति को लेकर हमेशा प्रधानाध्यापक पर उपस्थित विद्यार्थियों से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने के आरोप लगते रहे हैं,इस पर अंकुश लग पाएगा।इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा।वहीं शिक्षाविदों का मानना है कि इससे स्कूल अवधि तक बच्चों का ठहराव बढ़ेगा, क्योंकि अब दोनों समय उपस्थिति दर्ज की जाएगी।अभी तक दोपहर के भोजन के बाद कई बच्चे स्कूल से चले जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था में शिक्षक और प्रधानाध्यपक दोनों जिम्मेदारी से बच्चों को पूरे समय विद्यालय में रखने का प्रयास करेंगे।