पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनय प्रकाश मिश्रा ने दैनिक भास्कर के संवाददाता अमन सिन्हा पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति हेतु कानूनी नोटिस को भेजा है इस कानूनी नोटिस में लिखा गया है मैं विनय प्रकाश मिश्रा अधिवक्ता डॉक्टर एकलव्य भगत कार्यकारी निदेशक जीवन दीप नवादा की ओर से यह कानूनी नोटिस आपको सूचित करने के लिए भेज रहा हूं कि आपने दिनांक 4 जुलाई 2024 को न्यूज़ फॉर नेशन ऑल बिहार व्हाट्सएप ग्रुप अपने फेसबुक पेज पर मेरे मुवक्किल डॉक्टर एकलव्य भगत के संगठन के बारे में झूठी, असत्यापित और मानहानि करने वाली खबर प्रकाशित की है यह खबर पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है और इसका मुख्य उद्देश्य केवल मेरे मुवक्किल के संगठन की छवि को धूमिल करना है इस झूठी खबर के कारण मेरे मुवक्किल और उसके संगठन को गंभीर आर्थिक सामाजिक और मानसिक संताप और नुकसान हुआ है आपके इस गैर जिम्मेदाराना और अवैधानिक कृत्य के कारण उसकी साख और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है तथा ख्याति की हानी हुई है
इसलिए मैं आपको सूचित करता हूं
यह की इस नोटिस की प्राप्ति के पश्चात आप तुरंत सार्वजनिक रूप से मेरे मुवक्किल और उनके संगठन से खबर प्रकाशित कर माफी मांगे
यह है कि आपके कृत्य से मेरे मुवक्किल को इस खबर के कारण हुए नुकसान के लिए 10 करोड रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान करें
अगर आप इस नोटिस को प्राप्त करने के 15 दिनों के भीतर उपरोक्त कार्य नहीं करते हैं तो हम आपके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज करेंगे
इस प्रक्रिया में होने वाले सभी कानूनी खर्च और अन्य व्यय आपसे लिए जाएंगे इस नोटिस से आपको इस उद्देश्य के साथ भेजा जा रहा है ताकि आप इस मुद्दे को शांतिपूर्ण और कानूनी रूप से सुलझा सके
बता दे नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल में स्तिथ जीवन दीप पब्लिक स्कूल में 1 जुलाई को होस्टल में रह रही एक बच्ची की मां के द्वारा नगर थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया था की जीवन दीप स्कूल के 2 लड़को पर बलात्संग का आरोप लगाया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरिस राहुल के निर्देशानुसार नगर थाना द्वारा कांड की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया वहीं इस कांड में संलिप्त 2 विधि विरुद्ध किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया गया था
वहीं इस घटना को दैनिक भास्कर के संवाददाता अमन सिन्हा के द्वारा इस खबर को अपने फेसबुक पेज और व्हाट्स एप ग्रुप में चलाया गया था
वहीं विद्यालय के निदेशक डाo एकलव्य भगत के मुवक्किल विनय प्रकाश मिश्रा ने घटना को झूटा और भ्रामक बता दैनिक भास्कर के संवाददाता अमन सिन्हा पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति हेतु कानूनी नोटिस को भेजा है ।