
के॑द्र सरकार काॅपरेट पक्षी तथा मजदूर विरोधी- शिव शंकर
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में एक्टू केआह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज एक्टू के घटक संगठन निर्माण मजदूर यूनियन ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम चार श्रम कोड कानून तथा नए आपराधिक कानून के खिलाफ घोषित था।
निर्माण मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने माले कार्यालय से जुलूस निकालकर जहानाबाद काको मोड पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्य क्रम संपन्न किया ।इस पुतला दहन का नेतृत्व निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव एवं राज्य उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद कर रहे थे। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव शंकर प्रसाद ने कहा यह सरकार कॉर्पोरेट पक्षी तथा मजदूर विरोधी है ।नये श्रम कोड कानून के तहत मजदूरों के काम के घंटे बढ़ जाएंगे साथ ही साथ मजदूरों के मजदूरी घट जाएगा ,यह कानून कॉर्पोरेट पक्षी है ।ठीक इसी प्रकार नए आपराधिक कानून आने वाले दिनों में जो समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोग हैं उन्हें प्रताड़ित करने वाला कानून होगा, जिसमें पुलिस को असीमित अधिकार प्राप्त हो जाएगा मनमाने तरीके से किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय उनके घरों से उठाकर पुलिस हाजत में बंद कर देगा तथा इस बात के लिए उससे बाध्य कर देगा की जो मैं कह रहा हूं वही तुमको कहना है ।इस प्रकार उनके लोकतांत्रिक अधिकार समाप्त हो जाएंगे।
शिव शंकर प्रसाद ने आगामी कार्यक्रम को घोषित करते हुए कहा कि हम पुनः 1 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय पर श्रम अधीक्षक के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की 9 अगस्त को कॉर्पोरेट भारत छोड़ो ,तथा भारत सरकार विश्व व्यापार संगठन से बाहर आए एवं कृषि उत्पादन और व्यापार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को शामिल करना बंद करे। इन मांगों के साथ देश के तमाम जिला मुख्यालयों पर इक्टू विभिन्न संगठनों के साथ शामिल होकर आंदोलन करेगा।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में कामरेड बिट्टू दास ,मुकेश पासवान, मेवा लाल, अमलेश कुमार ,काली देवी ,कौशलेंद्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
