चंपारण की खबर::मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा दें: जिलाध्यक्ष

Breaking news News बिहार राजनीति
  • मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं पीएमसीएच का इलाज में लापरवाही से हुई मौत के विरोध में जनसुराज ने कैंडल मार्च निकाला

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जन सुराज पार्टी की नगर इकाई ने मोतिहारी के चरखा पार्क से गांधी चौक मीना बाजार तक जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित युवती के साथ जघन्य बलात्कार फिर ईलाज के अभाव में मृत्यु के विरोध में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। कहा कि गूंगी और बहरी बिहार सरकार और संवेदनहीन पीएमसीएच पटना और नगर प्रशासन को चिर निद्रा से जगाने के लिये तथा तथा पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने के लिये जन सुराज पार्टी बिहार के राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया है। जिलाध्यक्ष यादव ने बिहार की नीतीश और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है । पीड़ित परिवार के साथ जन सुराज परिवार खड़ा है न्याय मिलने तक हमलोग चुप बैठने वाले नही है। कैंडल मार्च में जन सुराज कोर कमिटी सदस्य कुसुम देवी, जन सुराज कोर कमिटी के सदस्य डॉ मंजर नसीम, कैंडल मार्च में संगठन महासचिव शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष शिला कुमारी, जिला मुख्य प्रवक्ता सह अधिवक्ता अभय कुमार, वरिष्ठ जन सुराज नेता रवीश मिश्रा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मति बिभा शर्मा , नगर महिला अध्यक्ष रितु रंजन चौधरी, जन सुराज की वरिष्ठ महिला नेत्री पूर्णिमा भारती, अरेराज अनुमंडल महिला जिलाध्यक्ष रजिया खातून, जन सुराज नेत्री रीना यादव , जिला कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी , पकड़ीदयाल अनुमंडल जिलाध्यक्ष विजय कुशवाहा जी , जन सुराज नेता श्याम सहनी जी , नगर प्रवक्ता अनील कुमार वर्मा के साथ डॉ मंतोष कुमार साहनी सहित सैकड़ों जनसुराजी साथियों ने भाग लिया और सरकार विरोधी नारा लगए।