
शिवहर ।
जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की रात एक नल जल ठेकेदार की सरेआम गोली मार के हत्या कर दी । घटना पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है। देर रात एक साथी ने युवक को घर से बुला कर ले गया। इसी दौरान बांध पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर फरार हो गया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी किसान अरविंद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता एवं पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मामले की पुलिस अनुसंधान कर रही है। बताया जाता है कि पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी ऋषिकेश कुमार को ग्रामीण शिवम कुमार ने घर से बुलाकर ले गया। रात करीब 11:00 बजे बांध पर ऋषिकेश की गोली मारने का शोरगुल हुआ। हल्ला सुन कर परिजन पहुंचे और पुत्र की हत्या देख दहाड़ मारकर रोने लगे। बताया जाता है कि अपराधियों ने नजदीक से सीने व चेहरे पर तीन गोली मारी है। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक ऋषिकेश कुमार करीब 6 माह से गांव में नल जल का ठेकेदारी कर रहा था। मृतक ऋषिकेश दो भाई भाई एक बहन में सबसे छोटा था। होनहार पुत्र की हत्या से पिता मां बहन भाई का रो रो कर बुरा हाल रहा है। घटना के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की आग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।