अरवल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने अरवल विधानसभा क्षेत्र के अरवल प्रखंड के ग्राम खभैनी में लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाकर उनके आवासों पर जाकर लाभार्थियों से मिलकर सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस लाभार्थी अभियान के तहत पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने भाजपा लाभार्थियों के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर जनता के बीच लेकर गए और पीएम नरेंद्र मोदी का प्रणाम बोला । लाभार्थियों से सम्पर्क करके कार्यकर्त्ताओ से अपील किया कि लाभार्थी सम्पर्क आभियान का हिस्सा बने। इस अवसर पर पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के हक में कार्य कर रहे हैं, लाभार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट की व केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर आधारित पत्रक वितरित किया । जनसंपर्क के दौरान लाभार्थी से संपर्क कर 9638002024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर कर पार्टी से जोड़ने का काम किया । वहीं केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के बीच अपनी बात को रखते हुए दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा के हर एक कार्यकर्ता सहित सभी जनप्रतिनिधि संपर्क करके लाभार्थियों के घर पर लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी का स्टीकर चिपकाएंगे और मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक सौंपेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना प्रारंभ किया जो 3 वर्षों से लगातार चल रही है। इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपयोग करने वाले, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क अनाज प्रत्येक महीने मिल रहा है। वहीं प्रदेष प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि कोई भूखा ना रहे। पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के परंपरागत रूप से काम करने वाले कारीगरों जैसे राज मिस्त्री, टोकरी बीनने वाले, हथौड़ा का काम करने वाले, टूल किट बनाने वाले, जूता बनाने वाले, नाई का काम करने वाले, मिट्टी का बर्तन बनाने वाले शिल्पकारों को मोदी सरकार 3 लाख तक का ऋण मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर देगी। इससे इन क्षेत्रों में काम करने वालों को उसके हुनर का पहचान बड़े स्तर पर हो एवं उसकी आमदनी भी बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में गरीब, किसान, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्तिकरण करने का काम किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, पूर्व जिला महामंत्री वेंकटेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, गुड्डू कुमार, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, पिंटू कुमार, गौतम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।