सहारनपुर गंगोह उत्तर प्रदेश किसानों का गन्ना भुगतान 05-12-2025 से 14-12-2025 तक किया

Breaking news News उत्तरप्रदेश



सहारनपुर जनपद गंगोह उत्तम शुगर मिल शेरमऊ ने दिनांक 05.12.2025 से दिनांक 14-12-2025 तक खरीदे गए गन्ने का समस्त भुगतान 28 करोड़ 66 लाख किसानों के खाते में भेज दिया गया है जिसके साथ किसानों के चहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं
भुगतान को लेकर शेरमऊ चीनी मिल जिले में प्रथम स्थान पर है इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुखविंदर जीत सिंह ने किसानों से अपील की सभी किसान भाई समस्त गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करें साथ ही चीनी मिल को साफ सुथरा अगोला पत्ती रहित गन्ना आपूर्ति करें डॉ0 सुखविंदर जीत सिंह ने किसानों से आग्रह किया किसान भाई इस समय गेहूं की बुवाई कर रहे हैं वह साथ में कुल निकाल कर छोड़ दें फरवरी माह में उन्हें कुल्लो में गन्ने की बुवाई कर कम लागत लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं उत्तम शुगर मिल किसानों के साथ खड़ा है

ब्यूरो चीफ तीर्थ चौधरी सहारनपुर यूपी