
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के नानौता मे
गुरुवार को सर्दी के मौसम की पहली ठंड ने दस्तक दी। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही थी, लेकिन बुधवार रात से मौसम में अचानक बदलाव आया।
बुधवार रात कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू किया, जिसस वाहनों की गति धीमी हो गई। गुरूवार को दिनभर सूर्य के दर्शन नही हुए और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसस मौसम बर्फीला हो गया।
ठंड बढ़न के कारण लोगों को दिन मे भी गर्म कपड पहनन पड़े। कई लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं, वहीं सार्वजनिक स्थानो पर लोग दिन मे भी अलाव तापते नजर आए.
सड़क किनारे गर्म कपड बेचन वाले छोटे दुकानदारों की दुकानो पर भीड बढ़न लगी है, जो पहले गर्म कपड़ो की बिक्री कम होने की शिकायत कर रहे थे।
मौसम मे आए इस बदलाव से किसानो में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह उनकी फसलों के लिए अनुकूल माना जा रहा है
