चंपारण की खबर::विधुत विभाग ने प्रखंड परिसर में लगाया विशेष शिविर: कई समस्याओं का त्वरित हुआ निष्पादन

Breaking news News बिहार



संग्रामपुर / उमेश कुमार।

नार्थ विहार पावर डिसब्यूटर कम्पनी द्वारा विधुत विपत्र में उतपन्न समस्या के निदान के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगया। शिविर में लगभग चौदह स्मार्ट मीटर से जुड़े समस्या आए जिसमे उपभोगताओं के शिकायत पर शिविर में मौजूद कनीय विधुत अभियंता अरविंद पासवान ने त्वरित समाधान किया। उन्होंने बताया कि कुल उन्नीस मामले शिविर में आए जिसमे सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर से सम्बंधित था उसको देखा गया। साथ ही उपभोगताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का आग्रह करते हुए कहा गया की स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को विधुत विभाग द्वारा रिचार्ज पर लाभ भी मिलता हैं इसलिए सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवा लेना जरूरी हैं। कुछ अफवाह उड़ रहा हैं कि स्मार्ट मीटर लगने से बिल। ज्यादा आ रहा हैं जो पूरी तरह गलत हैं। स्मार्ट मीटर आप जितना विधुत प्रयोग करेंगे उतना ही का पैसा काटता हैं यदि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती हैं तो आप तुरंत अपनी समस्या बताए उसका त्वरित निष्पादन होगा। शिविर में विधुत विभाग के सुपरवाइजर दुर्गेश कुमार,डाटा ऑपरेटर अनिल कुमार,व विधुत विभाग के कर्मी रणजीत कुमार टंडन उर्फ गुड्डू टंडन मौजूद थे।