संग्रामपुर / उमेश कुमार।
बिहार जीविका संघ के तत्वाधान में प्रखंड के जीविका कैडरों की बैठक रविवार को मुख्यालय के सियाराम मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता आदित्य कुमार सहनी ने किया। इस दौरान प्रखंड स्तर पर एक कमिटि का गठन हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से दस सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। कैडरों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख मांगो में जीविका कैडरों को पच्चीस हजार मानदेय,मानदेय कन्ट्रब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने,सभी जीविका कैडरों को नियुक्ति पत्र देने के साथ परिचय पत्र उपलब्ध करवाने,काम से हटाने की बार बार मिल रही धमकियों पर रोक लगाने,कैडरों को क्षेत्र भ्रमण के लिए भत्ता देने समेत दस मांग शामिल हैं। बैठक में सर्वसम्मति से जीविका कैडर फरीदा खातून को अध्यक्ष,रौशनी देवी सचिव,अप्पू देवी को सचिव,ज्योति कुमारी को उपाध्यक्ष,रंजू देवी को उप सचिव बनाया गया।साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि मांगों पर विचार नहीं होने पर संग्रामपुर सीएलएफ में ताला बंदी किया जाएगा। बैठक कपिल देव कुमार,शशि भूषण कुमार,अरमान अली,मधुसूदन कुमार,राजीव कुमार सिंह,सीमा कुमारी, कलामुद्दीन आलम समेत कई मौजूद थे।